Sat. Dec 28th, 2024

आँसू

एक परिचयात्मक पाणि – पल्लव-2

आँसू संवेदनाओं की झोली में एक अनुत्तरित प्रश्न   आँसू एक परिचयात्मक पाणि - पल्लव An unanswered question in the bag of tears   Tears an introductory feast - Pallav आँसू लेखक डा० जी० भक्त Author Dr. G. Bhakta book

31. आँसू आना एक रोग लक्षण है ।
32. आँसू कभी छद्म व्यवहार सूचित करते हैं ।
33. आँसू में आत्म बंचना के मंत्र छिपे होते हैं ।
34. आँसू अव्यक्त प्रश्न है ।
35. आँसू अग्नि की दाह है ।
36. आँसू हृदय की आह है ।
37.  आँसू कष्टों का निच्छेप है ।
38. आँसू प्रश्नों की झड़ी है ।
39. आँसू में याचना के भाव हैं ।
40. आँसू में अस्वीकृति की झलक है ।
41. आँसू अकथनीय कथ्य है ।
42. आँसू स्वीकारोक्ति है ।
43. आँसू सहयोग का आवाहन है ।
44. आँसू गहरे दुख का संदेश है ।
45. आँसू प्रवाह है ।
46. आँसू अबला का बल है ।
47. आँसू छल है ।
48. आँसू कदाचित पराजय की सूचना है ।
49. आँसू किंचित छोड़ा गया वाण है ।
50. आँसू अशक्तों के लिए ढाल है ।
51. आँसू आर्त निवदेन है ।
52. आँसू गहन प्रेम का प्रतीक है ।
53. आँसू सजीव जगत में प्राकृतिक रस विधान है ।
54. आँसू जैविक रस का निःसरण है ।
55. आँसू सहानभूतिक नाड़ीतन्त्र द्वारा प्रभावित और मस्तिष्कीय आदेश पर नियंत्रित है ।
56. आँसू वेदना की लड़खड़ाती आवाज है ।
57. आँसू कष्टों का व्यक्तिकरण है ।
58. आँसू उत्पीड़ित मानस सरिता के उष्ण वारि बिन्दु है ।
59. आँसू जल कणों का उफान नही प्राण व्यग्र उद्याम है ।
60. आँसू वह सलिल संवेग है जिसे हम ब्राह्मी सता की दिव्य देन मानें अन्यथा सृष्टि से करुण अनुनय का संप्रेषण ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *