Sat. Dec 28th, 2024

आँसू

एक परिचयात्मक पाणि – पल्लव-1

आँसू संवेदनाओं की झोली में एक अनुत्तरित प्रश्न   आँसू एक परिचयात्मक पाणि - पल्लव An unanswered question in the bag of tears   Tears an introductory feast - Pallav आँसू लेखक डा० जी० भक्त Author Dr. G. Bhakta book
  1.  आँसू आत्मा की मूक अभिव्यक्ति है ।
  2.  आँसू दबी संवेदनाओं का विकल्प है ।
  3.  आँसू भावनाओं के उष्मा निर्भर है ।
  4.  आँसू कुंठित कल्पनाओं की द्रवीभूत कराह है ।
  5.  आँसू मनोव्यथा की झलक है ।
  6.  आँसू चिरसंचित अनुभूतियों की स्मृति है ।
  7.  आँसू प्राकृतिक प्रवृति ( देन ) है ।
  8.  आँसू नेत्र के नियमित स्राव हैं ।
  9.  आँसू सुखद तो कभी दुखद संवेदना व्यक्त करते हैं ।
  10.  आँसू नेत्र को नमी प्रदान करते हैं ।
  11.  आँसू करूणा के प्रतीक माने जाते हैं ।
  12.  आँसू क्रंदन के सहकारी आयाम हैं ।
  13.  आँसू रूदन के सहचर हैं ।
  14.  अश्रु विहीन रूदन एक विपरीत ( अविश्वसनीय ) संवेदना है ।
  15.  आंसू आध्यात्म के पोषक हैं ।
  16.  आंसू से स्नेह छलकता है ।
  17.  आँसू में ईश्वारानुभूति प्रदर्शित होती है ।
  18.  आँसू मनोविज्ञान की भाषा है ।
  19.  आँसू आभार का प्रकटीकरण है ।
  20.  आँसू चिर अनुभूति का यादगार है ।
  21.  आँसू मिलन का अभिवादन है ।
  22.  आँसू में परमात्मा के प्रति अभिनन्दन है ।
  23.  आँसू में आत्मानुभूति अंकित है ।
  24.  आँसू किसी आघात का प्रहिंसक प्रतिघात है ।
  25.  आँसू में स्वीकृति का भाव छिपा है ।
  26.  आँसू में नारीत्त्वकेकविषय भाव ( Unscrutability ) छिपे हैं ।
  27.  आँसू में भावों का उम्मेष ( तरंग – उफान ) है ।
  28.  आँसू कृतज्ञता के प्रतीक हैं ।
  29.  आँसू में आत्म ग्लानि के भाव हैं ।
  30.  आँसू से दीनता प्रकट होती है ।
One thought on “आँसू एक परिचयात्मक पाणि – पल्लव -1 (Tears an introductory feast – Pallav)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *