Contents
hide
आँसू
एक परिचयात्मक पाणि – पल्लव-1
- आँसू आत्मा की मूक अभिव्यक्ति है ।
- आँसू दबी संवेदनाओं का विकल्प है ।
- आँसू भावनाओं के उष्मा निर्भर है ।
- आँसू कुंठित कल्पनाओं की द्रवीभूत कराह है ।
- आँसू मनोव्यथा की झलक है ।
- आँसू चिरसंचित अनुभूतियों की स्मृति है ।
- आँसू प्राकृतिक प्रवृति ( देन ) है ।
- आँसू नेत्र के नियमित स्राव हैं ।
- आँसू सुखद तो कभी दुखद संवेदना व्यक्त करते हैं ।
- आँसू नेत्र को नमी प्रदान करते हैं ।
- आँसू करूणा के प्रतीक माने जाते हैं ।
- आँसू क्रंदन के सहकारी आयाम हैं ।
- आँसू रूदन के सहचर हैं ।
- अश्रु विहीन रूदन एक विपरीत ( अविश्वसनीय ) संवेदना है ।
- आंसू आध्यात्म के पोषक हैं ।
- आंसू से स्नेह छलकता है ।
- आँसू में ईश्वारानुभूति प्रदर्शित होती है ।
- आँसू मनोविज्ञान की भाषा है ।
- आँसू आभार का प्रकटीकरण है ।
- आँसू चिर अनुभूति का यादगार है ।
- आँसू मिलन का अभिवादन है ।
- आँसू में परमात्मा के प्रति अभिनन्दन है ।
- आँसू में आत्मानुभूति अंकित है ।
- आँसू किसी आघात का प्रहिंसक प्रतिघात है ।
- आँसू में स्वीकृति का भाव छिपा है ।
- आँसू में नारीत्त्वकेकविषय भाव ( Unscrutability ) छिपे हैं ।
- आँसू में भावों का उम्मेष ( तरंग – उफान ) है ।
- आँसू कृतज्ञता के प्रतीक हैं ।
- आँसू में आत्म ग्लानि के भाव हैं ।
- आँसू से दीनता प्रकट होती है ।
बहुत उत्तम