Fri. Dec 27th, 2024

मूल्य परक शिक्षण 

मूल्य परक शिक्षण (Value learning) Dr. G. Bhakta article

वह शिक्षा :-

  •  जो जीवन में प्रगति लाये ।
  •  जो अवसर का सृजन करे ।
  •  जो सदाचार की प्रेरणा दे ।
  •  जिससे चरित्र का निमार्ण हो ।
  •  जो कर्म को व्यवस्थित स्वरुप प्रदान करे ।
  •  जो जीवन को सफल पहचान दे सके ।
  •  जो सत्य को प्रतिष्ठित करे ।
  •  जो जीवन को सतत हिंसा से बचाये ।
  •  जो आदर्श व्यक्तिव की नींव खड़ी करे ।
  •  जो मानव में प्रेम , सद्भाव और दया का भाव मर सके ।
  •  जो जीवनोपयोगी गुणों का रहस्य खोले ।
  •  जो दुगुणों , दुर्विचारों , दुश्चेष्टाओं को नियंत्रित करे ।
  •  जो मर्यादित जीवन जीने की कला सिखाये ।
  •  जो राष्ट्र को गौरव प्रदान करे ।
  •  जिसमें युग बोध का संदेश भरा हो ।
  •  जो समग्र रुप से युग धर्म का पोषण करता हो ।
  •  जो संस्कृति का संरक्षक हो ।
  •  जिसमें शान्ति , प्रगति और समरसता की उद्घोषणा हो ।
  •  जिसके एक – एक शब्द में राष्ट्रीयता लक्षित हो ।
  •  जिसके भाव में समता की झलक हों ।

हम ऐसी ही शिक्षा के पक्षधर हैं । इसके संवरण के लिए संकल्पित तथा सिद्धि के लिए समर्पित हैं ।

 डा ० जी ० भक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *