Sun. Dec 22nd, 2024

आध्यात्मिक अनुष्ठान सम्पन्न

डा० जी० भक्त

अपने गृहस्थाश्र में प्रवेश के पचासवें वर्ष पूरे होने के 30 जून 2022 गुरुवार को डा० जी० भक्त का अपने हाजीपुर , वैशाली ( बिहार ) निवास पर अभिनन्दन समारोह सम्पन्न हुआ । भक्त दम्पति ने इस दिवस को अपने शेष जोवन अवधि वानप्रस्थाश्रम में प्रवेश और निवेश मानकर व्यतीत करने का व्रत लिया ।

उनके द्वितीय जमाता मान्यवर श्री लखिन्द्र भक्त सपरिवार उनकी पुत्रियाँ , मित्रगण पड़ोसीगण एवं कुटुम्वीजन इस आयोजन में सम्मिलित हुए । सबों ने मिलकर मुख्य आयोजक लखिन्द्र भक्त , प्राचार्य राजगृही राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेम राज वैशाली को इस आध्यात्मिक अनुष्ठान को जीवन्त रुप देने के लिए सराहा और साधुवाद दिया ।

आध्यात्म के पथ पर डा० जी० भक्त का चिन्तन और पकड़ कुछ खास महत्त्व रखता हैं ।

अमित चौरसोया

बेलसर , वैशाली

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *